वृन्दावन। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृन्दावन में नए साल पर भारी भीड़ जमा होगी। देश विदेश से वृंदावन के बांकेबिहारी के दर्शन को लाखों भक्तों आयेंगे। लेकिन इस बार भक्तों को कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती के साथ पालन करना होगा। कोरोना के नऐ वेरिएंट से बचाव के लिए मंदिर प्रबंधन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल एडवाइजरी जारी कर दी है। भक्तों को 5 जनवरी तक इस एडवाइजरी का पालन करना होगा। इस भीड़ को मद्देनज़र मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा ने ने श्रद्धालुओं के लिए कोविड प्रोटोकॉल की एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल एडवाइजरी के दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया गया है।
इसके साथ ही मंदिर की ओर से 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 60 वर्ष के बुजुर्गों, महिलाओं के साथ छोटे बच्चों के साथ मंदिर न आने की अपील की गई है। वहीं खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, एलर्जी आदि बीमारियों से ग्रस्त मरीज से मंदिर वाली भीड़भाड़ वाली जगह से बचने का अनुरोध किया है।