काशीपुर। पुलिस ने सप्ताह भर पूर्व एसबीआईं के एटीएम उखाड़ कर करीब 11 लाख की लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सफ़ेद स्कार्पियो, एटी एम मशीन,, लुटे गए 3 लाख 20 हजार रुपए, हथोड़ा, छेनी, दो अदद तमंचे, जिंदा कारतूस आदि बरामद किए हैं।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की यह एक शातिर गैंग है। यह काशीपुर की घटना से पूर्व मथुरा, हरियाणा के कैंथल, दिल्ली में एटी एम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। एसएसपी ने एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी व उनकी पूरी टीम को इस सफलता की बधाई दी। उन्होंने बताया कि डी आईं जी कुमाऊं ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार व उन्होंने ढाई हजार रूपये नगद देने की घोषणा की। वहीं एस बी आईं के बैंक मैनेजर अनन्य कुमार ने पुलिस टीम को 3 लैपटॉप व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी ने शहर के 3 चौराहों पर 3 कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खालसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पुलिस टीम का माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली भी मौजूद थे।