काशीपुर। पखवाड़े भर पूर्व शातिर बदमाशों द्वारा रामनगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लगे 11 लाख रुपये से भरे एटीएम को उखाड़ ले जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी भी इस मामले के दो अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर हैं। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद रोड स्थित पुराना ढेला पुल के निकट से एसबीआईं का एटीएम उखाड़कर ले जाने के मामले में फरार अभियुक्त इंतजार पुत्र असगर निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोही जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 हजार रूपये, 12 बोर का तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, सुनील सुतेड़ी, एसओजी कां. कुलदीप तथा कां. सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल हैं। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ वंदना वर्मा भी मौजूद रहीं।