काशीपुर। केमिकल्स उत्पाद का अग्रणी संस्थान इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां दायित्व को निभाने के लिए हमेशा से आगे रहा है इसी क्रम में इंडिया ग्लाइकोस लिमिटेड ने काशीपुर शहर के दूरस्थ क्षेत्र हेमपुर स्माइल, परमानंदपुर और लोहिया पुल बरखेड़ी इत्यादि क्षेत्रों में निशुल्क मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो लोग उपचार एवं दवा प्राप्त कर लाभान्वित हुए हैं इस अवसर पर इंडिया ग्लाइकोल्स के कार्यकारी निदेशक आलोक सिंघल, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राकेश कुमार, मेडिकल विभागध्यक्ष डॉ गौरव मुंद्रा,प्रशासन विभाग के सहायक महाप्रबंधक विक्रांत चौधरी,मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अधीर जैन,आर० सी० उपाध्याय
मैनेजर लाइजनिंग सहित आईजीएल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कैंप आयोजित करने वाले स्टाफ डॉ सिद्धार्थ,नीरज पांडे और दीपक भट्ट सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों,जनप्रतिनिधियों का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया है !