काशीपुर । 22 जनवरी 2024 को काशीपुर का प्रत्येक मोहल्ला आयोध्या व प्रत्येक मन्दिर श्री राम मन्दिर बन सके” इस सन्देश को समस्त हिन्दू समाज तक पहुँचाने हेतु 18 जनवरी को एक “जन आह्वान यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, राजनैतिक संस्थाओं व अन्य संगठनों के सहयोग से माता, बहन, भाई एवं परिवार के सभी सदस्य भाग लेंगे। विशाल जन आह्वान शोभा यात्रा 18 जनवरी को दोपहर 1 बजे मलीला मैदान से शुरु होगी।
रामलीला मैदान के सभाग्रह में आयोजितसर्व धर्म गुरुओं की पत्रकार वार्ता में आरएसएस के सह जिला प्रचार प्रमुख प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि 495 वर्षों के कडे संघर्षों व 77 बार हुए युद्ध तथा 5 लाख राम भक्तो के बलिदान के पश्चात भगवान श्री राम का एक भव्य मन्दिर बनकर तैयार हुआ है। जिसका प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना है, इसी निमित्त 1-15 जनवरी घर-घर पूजित अक्षत अभियान चल रहा है। श्री चौहान ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया की वे 22 जनवरी को अपने आस-पास गली, मोहल्ले, गाँव स्थित मन्दिर में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक सामूहिक हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड, हवन-पूजन, भजन-कीर्तन व LED स्क्रीन के माध्यम से आयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को सीधा (लाइव) प्रसारण की व्यवस्था हो जिसे सब सामूहिक रूप से मन्दिर पर देखें एवं अपने घरों को दीपावली की तरह सजाए व सायं के समय पाँच दीपक जलाकर भगवान श्री राम की आरती अवश्य करें। उन्होंने बताया कि “22 जनवरी 2024 को अपने काशीपुर का प्रत्येक मोहल्ला आयोध्या व प्रत्येक मन्दिर श्री राम मन्दिर बन सके” इस सन्देश को समस्त हिन्दू समाज तक पहुँचाने हेतु 18जनवरी को एक “जन आह्वान यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, राजनैतिक संस्थाओं व अन्य संगठनों के सहयोग से माता, बहन, भाई एवं परिवार के सभी सदस्यों सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर समस्त हिन्दू जनमानस तक पहुँचाने में सहयोगी बनने का आह्वान किया । प्रेस वार्ता में बाबा जसवंत सिंह, बाबा गुरुपदेश सिंह, पंडा विकास अग्निहोत्री, आकाश गर्ग, आर एस एस के जिला प्रमुख सौरभ जोशी, नगर प्रचारक अभिषेक जी,सुखविंदर सिंह, गुरविन्दर सिंह चंडोक, अजय अग्रवाल,गंधार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।