छोई (रामनगर )। श्री अयोध्या धाम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई, रामनगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तृतीय दिवस में प्रात 9:00 बजे से हवन-पूजन का कार्यक्रम सम्पंन हुआ। तत्पश्चात कथावाचक श्री शशांक भारद्वाज जी द्वारा प्रवचन किया गया।
दिन में 12 बजे से ही श्री हनुमान धाम में आतिश की गई ।
सांय 4 बजे से सुन्दर काण्ड के विश्व विख्यात श्री अजय यागनिक जी द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ एवं श्री हनुमान जी के मनमोहक भजनों का हजारों भक्तों ने आनन्द लिया।
सांय गंगा आरती का सुन्दर दृश्य देखने को मिला, अयोध्या / वृन्दावन के वैष्णव संत एवं काशी के वैदिक आचार्यों द्वारा गंगा आरती की गई, गंगा आरती के समय लगभग 25 हजार दीप श्री हनुमान धाम में प्रज्ज्वलित किये गये।
हनुमान ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रातः 8 बजे से ही भक्तों का सैलाब श्री हनुमान धाम में लगा रहा। हजारों की संख्या में भक्तों ने श्री हनुमान जी के दर्शन किये। बैंड-बाजे एवं सहनाई की धुन से श्री राम लला के विराजमान होने की खुश्ती भी जाहीर की गई। सभी भक्तों के लिये दि-ग्राण्ड रिसार्ट, छोई के सौजन्य से भण्डारे प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा का कूपन भी निकाला गया, लकी ड्रा का प्रथम पुरुस्कार द्वितीय पुरुष्कार… तृतीय पुरूष्कार…. को लकी ड्रा के माध्यम से दिया गया। इसके अतिरिक्त 50 सांत्वना पुरुष्कार भी लकी ड्रा के माध्यम से दिये गये। इस अवसर पर श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट के महासचिव श्री राजीव अग्रवाल, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, एस०एस०पी० प्रहलाद मीणा, सतनाम सिंह, सुरेन्द्र मित्तल, रविन्द्र बंसल, विकास गुप्ता जी, सुनील गोयल, प्रेम जैन, विष्णु बंसल, विनित जैन, अर्जुन गुप्ता, सतीश गोयल, सतीश गर्ग, राजीव अग्रवाल (गुजर), पवन सिंघल, अमित गोयल, ओम टण्डन, संगीता अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अनिल मित्तल, हेम जोशी, नवनीत अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अनुज गोयल सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।