Monday, December 23, 2024

सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज आफ नर्सिंग के 45 छात्र -छात्राओं का प्लेसमेंट सिलेक्शन हुआ -GS MEDICAL COLLEGE & HOSPITAL, PHILKUA DIST HAPUR की टीम पहुंची थी काशीपुर


काशीपुर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज आफ नर्सिंग में GS MEDICAL COLLEGE & HOSPITAL, PHILKUA DIST HAPUR द्वारा प्लेसमेंट सिलेक्शन का आयोजित किया गया, जिसमे 30 विद्यार्थी B.Sc nursing और 25 विद्यार्थी GNM अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। प्लेसमेंट सिलेक्शन मे आए HR MANAGER GS MEDICAL COLLEGE श्री रविकांत उपाध्याय एवम नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट GS MEDICAL COLLEGE श्री डॉन इलियास ने विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। जिसमे 25 विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग और 20 विद्यार्थी GNM के हॉस्पिटल प्लेसमेंट में चुने गए। अंत में सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेश सिंह चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ- साथ बताया कि काशीपुर शहर में एक मात्र संस्थान सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ नर्सिंग है जोकि INC APPROVED विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देता है। प्राचार्य डॉ राज कुमार चौधरी एवम बाइस प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति करार ने GS MEDICAL COLLEGE & HOSPITAL से आए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को बधाई दी । अन्त में प्राचार्य डॉ राज कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों को बताया कि जल्द ही हम अपने विद्यार्थियों को विदेश में भेजने के लिए भी प्लेसमेंट का आयोजन करायेगें। और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े