काशीपुर। गायत्री परिवार ट्रस्ट काशीपुर के डीके शर्मा ने बताया कि गायत्री चेतना केन्द्र रामपुरम में नव निर्मित शिव मन्दिर में दिनांक 21 तथा 22 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। कलश यात्रा 21 फरवरी प्रातः 11 बजे से मोटेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होगी। 22 फरवरी प्रातः 9 बजे से पूजन व शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रारम्भ होगी। श्री शर्मा ने काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, रामनगर व आसपास के क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में पधारने की अपील की ।