देहरादून। एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी
कार्रवाई करते हुए 45000 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए। देश में एम2एम सिम के माध्यम से अपराध का राष्ट्रीय सुरक्षा का सनसनीखेज गंभीर मामले का उत्तराखंड एसटीएफ ने खुलासा किया। एसटीएफ की साईबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा की गयी फर्जी सिम कार्डों की अब तक की सबसे बडी ऐतिहासिक बरामदगी है।
एसटीएफ साईबर क्राईम पुलिस टीम ने 80 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को चाँदनी महल क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से हजारों की संख्या में फर्जी कम्पनी के नाम से लिये गये करीब 01 लाख 95 हजार रुपये के सिमकार्ड बरामद हुए। आरोपी द्वारा अभी तक 29,000 एयरटेल एवं 16,000 वोडाफोन-आईडिया के सिम कार्ड्स की खरीद फरोख्त की गयी है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि कुछ दिन पहले एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें देहरादून निवासी शिकायतकर्ता फेसबुक माध्यम से एक वह्ट्सएप ग्रुप “T Rowe Price stock pull up group A82” में एड हुआ जहां स्टॉक ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी जा रही थी । व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर खुद को Indira Securities कम्पनी से बताकर ट्रेडिंग के ििल एशिकायतकर्ता का खाता खुलवाया गया और अन्य वह्ट्सएप ग्रुप “INDIRA Customer care- A303” में एड कर एप डाउनलोड करने हके लिए लिंक दिया गया जहां स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कर लाभ कमाने के नाम पर शिकायत कर्ता से भिन्न- भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से कुल 80,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की गयी। इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 11/24 धारा 420,120 बी भादवि व 66 (डी) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये अनावरण के लिए साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसकी विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।