मुरादाबाद। कुमारतनय वैश्य महासभा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। इसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता समेत सभी सदस्यों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति ये तय किया गया कि पांच नवंबर को राष्ट्रीय पारिवारिक सम्मेलन किया जाएगा। इसके संयोजक पराग गुप्ता रहेंगे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने पूर्व में पूरनपुर में हुए पारिवारिक सम्मेलन के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने की। संरक्ष्ज्ञक श्रीष गुप्ता ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। राष्ट्रीय महामंत्री जीवेंद्र गुप्ता ने मैट्रिमोनी ग्रुप की जानकारी दी। बदायूं युवा अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कुमारतनय वैश्य समाज की वेबसाइट का नमूना प्रस्तुत किया। इसमें कुमारतनय वैश्य समाज से संबंधित सभी जानकारी दिखाई गई। मुरादाबाद सभा अध्यक्ष पराग गुप्ता, युवा महामंत्री अनमोल गुप्ता, युवा कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता आदि ने सुझाव दिए।