दीपक नारंग (ऋषिकेश )।
चार धाम यात्रा को व्यवस्थित और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है। गढ़वाल आयुक्त ने तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अभी से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। जिम्मेदारी का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को गढ़वाल आयुक्त ने इशारे ही इशारे में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को ऋषिकेश नगर निगम स्थित सभागार में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यात्रा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें तमाम व्यवस्थाओं को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों से सवाल जवाब किए। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। यात्रा के दौरान अधिकारियों से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिए कहा। बैठक में मुख्य रूप से सड़क, पार्किंग, शौचालय, स्वास्थ्य, पेयजल, पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था को लेकर गढ़वाल आयुक्त का फोकस रहा। मौके पर उन्होंने यात्रियों के रहने और रजिस्ट्रेशन के दौरान दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया।
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की तैनाती करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए है। यात्रा के दौरान आने वाली यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को कहा है। यात्रा में बसों की कमी न हो इसके लिए आरटीओ को निर्देश दिए हैं। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी दी गई है। हेली सेवा की टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट विगत वर्ष की तरह इस बार भी ऑथराइज्ड रहेगी। यात्रा मार्ग पर आने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए कई प्रकार के प्लेटफार्म यात्रियों को उपलब्ध कराए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान तमाम विभागों के जरूरी नंबर भी यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल जनपद टिहरी पौड़ी चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून को व्यवस्था बनाने के लिए फौरी तौर पर बजट उपलब्ध कराया गया है। बाकी की डिमांड मांगी गई है। इसके अलावा सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर यात्रा को बेहतर संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मौजूद आईजी करण सिंह नग्नियल ने बताया कि चार धाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर यात्रा मार्ग पर चार हजार से अधिक पुलिस पीआरडी और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा। यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के बॉटल नेक पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के तैनाती रहेगी। जाम से लोगों को जूझना ना पड़े इसके लिए भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर को अभी से व्यवस्था बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। यात्रा मार्केट सभी एसपी और एसएसपी को पुलिस फोर्स की डिमांड देने के लिए कहा गया है।