देहरादून। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में रासायनिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एन जी साहू की शोध छात्रा दीक्षा भट्ट को यूसीओएसटी द्वारा द्वारा आयोजित की गई कॉन्फ्रेंस में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान धाम देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही इस दौरान दीक्षा को इंजीनियरिंग साइंस, सामग्री विज्ञान और नैनोटेक्नोलॉजी की मौखिक प्रस्तुति के लिए युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया।