प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे पर है, जहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने झारखेंड को 35700 करोड़ की सौगात देकर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
आज पीएम मोदी झारखंड के धनबाद में हर्ल उर्वरक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
बता दे कि झारखंड के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री का शेड्यूल काफी समय से बन रहा था, पर कई कारणों की वजह से वह पूरा नहीं हो पाया, लेकिन अब जब वह झारखंड पहुंचे हैं तो इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका धूमधाम से स्वागत किया, प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से ये कहा कि देश के आजाद होने के बाद गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है, जिसने गरीबी को काफी नजदीक से देखा है।