Monday, December 23, 2024

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने सुनी जन समस्याएं….

सीएम योगी ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन आज गोरखनाथ मंदिर में जन समस्याएं सुनी, सीएम योगी का जनता दरबार मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया था, जहां करीब 500 फरियादी अपनी समस्याएं सीएम योगी के पास लेकर पहुंचे थे।
इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उन सभी लाभार्थियों को पीएम सीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराए जिन्हें अभी तक पक्का मकान नहीं मिल पाया है।

इसके अलावा जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत पर सीएम योगी ने एक्शन लेने की बात कही, साथ ही अधिकारियों  निर्देशत किया कि वह जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों की पहचान कर उन पर मुकदमा चलाने की कार्यवाही करें। इसके अलावा सीएम योगी ने आर्थिक रूप से कमजोर और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को मदद पहुंचने का भी आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े