सिद्धूमूसे वाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म।
भले ही सिद्धू मूसे वाला अब इस दुनिया में ना हो, लेकिन उनका परिवार उन्हें आज भी अपने हर पल में याद करता है। हाल ही में सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी तस्वीर उनके पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, इसमें उन्होंने जहां न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिया है, तो वही उनके पास सिद्धू मूसे वाला की तस्वीर लगी है, जिसमें लिखा है Legends Never Die। इस तस्वीर में एक केक सिद्धू मूसे वाला के पिता ने रखा है।
इस पोस्ट पर सिद्धू मूसे वाला के पिता ने लिखा है, कि सिद्धू मूसे वाला का छोटा भाई यानी की शुभदीप से प्यार करने वाले लाखों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारे समूह में रखा है। वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी है।
वैसे आप सिद्धू मूसे वाला के छोटे भाई के लिए क्या कहना चाहेंगे कमेंट में जरूर बताएं