बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक रहे राजेंद्र सिंह भंडारी ने आज दिल्ली में भाजपा पार्टी ग्रहण की है, इस बात की जानकारी देते हुए सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि बद्रीनाथ से विधायक रहे राजेंद्र सिंह भंडारी कांग्रेस पार्टी से थे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा को ज्वाइन किया है, जिसकी पुष्टि सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर की है, उन्होंनें एक्स पर लिखा कि राजेन्द्र सिंह भंडारी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित वह तीन बार विधायक भी रह चुके हैं, ऐसे में उनके अनुभव का भाजपा को लाभ जरूर मिलेगा।