फिल्मी दुनिया। धवन एक नए चैट शो ‘धवन करेंगे’ के साथ होस्ट के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जिसका प्रीमियर 20 मई को जियो सिनेमा प्रीमियम पर होगा। क्रिकेटर पिछले कुछ दिनों से अपने चैट शो ‘धवन करेंगे’ को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब शिखर ने टीजर जारी कर अपने प्रशंसकों को खास तोहफा भी दे दिया है।
‘धवन करेंगे’ में नजर आए शिखर धवन
‘धवन करेंगे’ में क्रिकेट के उस्ताद शिखर धवन को एक नए अवतार में देखा जाएगा, जो अक्षय कुमार, हरभजन सिंह, तापसी पन्नू, भुवन बम, ऋषभ पंत जैसे प्रमुख मेहमानों का स्वागत करेंगे। इस चैट शो के अंदर अनफिल्टर्ड बातें और कुछ मजेदार गेम सेगमेंट्स देखने तो मिलेगा। अब आखिरकार शिखर के चैट शो ‘धवन करेंगे’ का धमाकेदार टीजर सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
चैट शो का टीजर जारी
OTT प्लेटफॉर्म ने टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘आपका पसंदीदा गब्बर आ रहा है एक नए अंदाज में। गपशप स्टोरी और मस्ती से भरे नए शो के लिए तैयार हो जाइए, केवल शिखर धवन के साथ। इसमें देश के सबसे बड़े मेहमान शामिल होंगे।’ हालिया रिलीज टीजर में वह अक्षय कुमार और तापसी पन्नू भी खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।