एनिमल की सफलता के बाद से ही बॉबी देओल डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हैं. उनके खाते में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जल्द वो सूर्या की ‘कंगुवा’ में दिखने वाले हैं, हाल ही में फिल्म का टीजर आया था। इसी बीच कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में उनकी एंट्री हो चुकी है। अनुराग कश्यप उनके साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
एनिमल’ के अबरार से खतरनाक वो सूर्या की ‘कंगुवा’ में नजर आए हैं, ‘उधिरन’ को देखने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा YRF स्पाई यूनिवर्स में भी उनकी एंट्री हो चुकी है, बीते दिनों चर्चा थीं कि, वो जल्द अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखने वाले हैं। अब इसपर बड़ा अपडेट आ गया, बता दें कि बॉबी देओल के साथ एक बार फिर सान्या मल्होत्रा नजर आने वाली हैं। ये दोनों पहले भी ‘लव हॉस्टल’ में साथ दिख चुके हैं।