IranNewsUpdate :- ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई, ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने राष्ट्रपति रईसी की मौत पर देश में 5 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है, वहीं भारत सरकार ने देश में 21 मई को 1 दिन के शोक की घोषणा की है। बता दें कि रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हुआ, जिसमें विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम समेत 19 लोग सवार थे, जिसमें से कोई भी नहीं बच पाया।
ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बघेरी ने रईसी के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।