इन दिनों सनी देओल ‘लाहौर 1947’ और ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, 1947 फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें सनी देओल के अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आएंगी। इसी बीच ‘बॉर्डर 2’ पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के अलावा आयुष्मान खुराना भी दिखाई देंगे।
बॉर्डर 2’ की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू की जाएगी, जिसको लेकर ‘बॉर्डर 2’ की टीम तैयारियां कर रही हैं। बॉर्डर 2’ को 2026 के गणतंत्र दिवस वाले हफ्ते में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है, फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह करेंगे। कुछ वक्त पहले पता लगा था कि, सीक्वल की कहानी उसी रात पर सेट की जाएगी, जिस रात को ‘बॉर्डर’ पार्ट 1 में दिखाया गया था।