पंजाब में हुई नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में काशीपुर के होनहार बॉडीबिल्डर परम संधू ओवरऑल रनर अप चैंपियन बने, इस दौरान टीम मैनेजर आदिश गर्ग एवं टीम कोच समीर खान को राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा नेशनल टाइ भेंट कर नेशनल टीम में शामिल किया गया। काशीपुर आगमन पर UKBBFA के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मल्होत्रा के विशेष आमंत्रण पर होटल गौतमी हाइट्स में नॉर्थ इंडिया चैंपियन परम संधू एवं पूरी टीम का स्वागत किया गया ।