Kashipur News काशीपुर रामलीला मैदान में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा चलाए जा रहे 9 दिवसीय शिविर के तीसरे दिन प्रख्यात तनावमुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ( सीएस द्वारा स्वयं को जानो विषय विस्तार से बताया गया कि कंट्रोल करने का मतलब जिस तरह हम जाने चाहते हैं जिस तरफ से हम अपनी डिक्शनरी पर पहुंच सकते हैं हमें उसी तरफ ही चलना है यहां वहां भागने में हमें टाइम वेस्ट नहीं करना यहां वहां की फालतू बातें सोच के अपने आप को कंफ्यूज में नहीं लाना है। उन्होंने इस इंजेक्शन रूपी एक मंत्र के द्वारा सभी श्रोताओं को जीवन जीने का नया आधार और पॉजिटिव रहकर जीवन में किस प्रकार से प्रसन्नता और आनंद से रहे इस बात का रहस्य समझाया।
शिविर में पूर्व मेयर उषा चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली, लता शर्मा, नूपुर गुप्ता, सुधा शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील शर्मा सुरेंद्र सिंह जीना, पूर्व कोतवाल सुरेश जोशी, हरीश जोशी, डॉ एके गुप्ता, अनिता बजाज, अल्पना बजाज, योगेश बजाज मनोज डोबरियाल, रजत सिद्धू मीनाक्षी सिद्दू समेत कई लोग मौजूद रहे।