Uttarakhand मई में जब मैदानी क्षेत्रों के लोग गर्मी से बेहाल हैं, तब हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर परिसर समेत आसपास के क्षेत्र में बिछी बर्फ की सफेद चादर तीर्थ यात्रियों को रोमांचित कर रही है।
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर परिसर समेत आसपास के क्षेत्र में बिछी बर्फ की सफेद चादर तीर्थ यात्रियों को रोमांचित कर रही है। हेमकुंड साहिब में भी पांच फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। साथ ही हेमकुंड सरोवर भी बर्फ से ढका हुआ है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अटला कोटी से हेमकुंड तक एसडीआरएफ के 10 जवान तैनात हैं।
वह प्रकृति के इस मनोहारी नजारे को कैमरे में कैदकर अपनी इस यात्रा को यादगार बना रहे हैं। हालांकि, एसडीआरएफ, सेना व पुलिस की टीम बर्फ के बीच से उनकी आवाजाही करा रही है।