Monday, December 23, 2024

उत्तराखंड में गर्मी ने भी तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, नदी बनी काल।

Uttarakhand-  उत्तराखंड में पड़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। हल्द्वानी में रविवार को तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, गौला नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई ।

1- उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पड़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। हल्द्वानी में रविवार को तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार करीब 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री तापमान सर्वाधिक रहा है।

2 -काशीपुर के महुआखेड़ा गंज स्थित बैटरी रीसाइकलिंग प्लांट में आग लग गई। फायर यूनिट ने मौके पर पहुंच कर तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाते हुए एक छोटा धमाका भी हुआ, लेकिन किसी तरह की हानि नहीं हुई है। आग बुझाने के प्रयास में दो लोग मामूली रूप से झुलस गए।

3-  पिथौरागढ़ के तेजम तहसील के बांसबगड़ घाटी के बरा गांव में एक महिला गिरकर घायल हो गई। सड़क बंद होने से महिला को आठ किमी डोली से बांसबगड़ पहुंचाया गया। बरा गांव निवासी नीमा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह रविवार सुबह खेत में काम करते गिरकर घायल हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े