इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बीसीसीआई के टी-20 में भारतीय टीम का हेड कोच बनना लगभग तय है। 27 मई को कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। अनुमान है कि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा।
अगर गौतम गंभीर भारतीय टीम का हेड बनने में कामयाब रहते हैं तो वह करीब साढ़े 3 साल तक इस पद पर कार्य करेंगे। उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर दिसंबर 2027 तक चलेगा, इस दौरान उनके साथ 14 से 16 सदस्यों की एक सपोर्ट स्टाफ भी काम करेगी