बृजभूषण के बेटे करण सिंह के काफिले में फ़ॉर्च्यूनर कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक सवारों को रौंद दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच करण सिंह अपने काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे, इसी दौरान उनके काफिले की फ़ॉर्च्यूनर कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक सवारों को रौंद दिया, इस हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला के घायल होने की बात कही जा रही है। सूचना पर पहुंची करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, यह हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।