उत्तराखण्ड के चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी ट्रैक को इस साल 1 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जो की अक्टूबर तक खुली रहेगी।
इस दौरान यहां सबसे ज्यादा फूल देखने को मिलते हैं। फूलों की घाटी में आप 500 से भी ज्यादा प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल देख सकते हैं। यहां घूमने के लिए देश- विदेश से भी पर्यटक आते हैं। बता दे चमोली स्थित फूलों की घाटी तकरीबन 87.5 वर्ग किमी में फैली है, जो कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में भी शामिल है।