देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त 8 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, सवारियां उतारने को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच विवाद के दौरान मारपीट हुई थी। बता दें 26 मई की रात सवारियों को उतारने को लेकर दो ऑटो ड्राइवर के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया, कि कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की और इस पूरे मामले में संलिप्त आठ अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया।