अल्मोड़ा। जिले में गर्मी बढ़ने के साथ बारिश से डायरिया और पीलिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग इन रोगों की चपेट में आ रहे हैं और ओपीडी भी बढ़ गई है। जिला अस्पताल में एक सप्ताह में ही ओपीडी में 35 फीसदी का उछाल आया है और पीलिया, डायरिया के मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो गई है। गर्मी के साथ ही बारिश लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। मौसम बदलते ही लोग पीलिया और डायरिया की चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल के फिजिशयन डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व तक अस्पताल में ओपीडी रोजाना 300 से 350 पहुंच रही थी जो अब बढ़कर 450 हो गई है। लोग पीलिया और डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बताया कि एक सप्ताह पूर्व तक इन रोगों से जूझते हुए पांच से छह मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे। अब 10 से 15 मरीज पहुंच रहे हैं। गंभीर हालत को देखते हुए दो से तीन मरीजों को हर रोज भर्ती भी करना पड़ रहा है। मौसम में बदलाव, दूषित खान-पान इन रोगों का मुख्य कारण है।