पीएम मोदी ने तमिलनाडु पहुंचकर भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहीं से वह कन्याकुमारी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना के लिए पहुंचें।
पीएम मोदी का ध्यान शाम 6:45 बजे शुरू हो गया है, अब 45 घंटे ध्यान करेंगे, इन दौरान उनका आहार केवल नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ है। वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन ही रहेंगे। बता दें 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते हैं।