लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले आज रविवार अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, तो वहीं सिक्किम में सिक्किम क्रांति मोर्चा के सामने कोई नहीं भी खड़ा होता नजर नहीं आ रहा। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने तो अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
अरुणाचल की 60 विधानसभा सीटों में से 10 पर पहले ही भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों राज्यों में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है, पार्टी का खाता तक नहीं खुला है।