दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 21 दिन की जमानत के बाद आज तिहाड़ जेल के अधिकारियों के सामने सरेंडर करेंगे वह दोपहर के समय तिहाड़ जेल पहुंचेंगे इसके बाद उन्हें पुनः जेल भेजा जाएगा। तिहाड़ जेल पहुंचने से पहले वह राजघाट हनुमान मंदिर और फिर पार्टी के दफ्तर जाएंगे।
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को मंजूरी दी थी। हालांकि, बाद में केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देकर हफ्तेभर की और मोहलत देने की मांग की है, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने इस याचिका पर 5 जून तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया है। केजरीवाल 10 मई को 55 दिन बाद जमानत मिली थी।