काशीपुर। अज्ञात चोरों ने घर के सदस्यों की गैरमौजूदगी में एक घर का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवर व हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ली। घटना के समय घर के लोग पास में ही स्थित दूसरे मकान में सो रहे थे। सुबह साढ़े चार बजे के समय जब घर का छोटा बेटा उठा और मकान की तरफ आया तो ताला टूटा देखकर चोरी का पता चला।
मौ पक्काकोट नागनाथ मंदिर के समीप मानपुर रोड पर एक गली में सुनील कश्यप व उसके भाई के घर में यह चोरी की वारदात हुई। सुनील ने बताया कि रात में वह तथा उसका परिवार बगल वाले घर में सोने गये थे। आज सुबह ताला टूटा देखकर उन्हें चोरी का पता चला। जब वह लोग मकान के भीतर गये तो अन्दर सब कुछ अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था।घर के अंदर आलमारी खुली हुई थी और आलमारी के भीतर बनी तिजोरी में से सोने चांदी के जेवर व तीस हजार रुपए की नकदी गायब थी। सुनील ने बताया कि उसकी व उसके भाई की शादी का सारा ज़ेवर चोर साफ़ कर ले गए।
चोरी की सूचना पुलिस को तत्काल दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। उधर गली के नुक्कड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे दो दिन पहले खराब हो गये थे। जबकि दो दिन पहले की जो फुटेज है उसमें बाइक सवार दो युवकों को रेकी करते देखा गया है। सुनील ने इन दोनों युवकों पर संदेह जताया है।