काशीपुर। कई वर्षों से जर्ज़र पड़ी ब्रम्हनगर की 2 km लम्बी सडक बनाने व अवैध रूप से चल रहे खनन के वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे, इसी बीच सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुविंदर सिंह कवि ने यशपाल आर्य का विरोध किया और जमकर हंगामा काटा। गुविंदर सिंह कवि ने ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने को राजनीति रूप देने का आरोप लगाया। उनका कहना था पांच साल पहले ज़ब जंगल कट कर स्टोन क्रैशर लग रहे थे तब कांग्रेस सरकार में यशपाल आर्य ने कुछ नहीं किया आज वो राजनीतिक रोटी सेंकने यहां आए हैं इस बात से यशपाल आर्य नाराज हो गए. और आर्य के साथ आये कुछ कांग्रेसियों व सपा नेता में बहस हो गई। मामला बिगड़ता देख कुंडेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी एस आई राजेंद्र मोनियाल मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे गुविंदर सिंह कवि को हिरासत में ले लिया।