रुद्रपुर। अपने दोस्त की निर्मम हत्या कर उसके शव का अपने नाम से पंचायतनामा करवाकर स्वयं का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले 10 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में मरे गैंगेस्टर व कुख्यात अपराधी को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्याकांड में आरोपी का साथ देने वाले अन्य अभियुक्त को भी धर दबोचा। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जाएगी जांच की जा रही है। एसएसपी मंजू नाथ टी सी द्वारा इस मामले का खुलासा करने वाली टीम हेतु की गई 2500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है।