काशीपुर। दो दिन पूर्व दोस्त अजय के साथ बाइक पर गए कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्रांगत ग्राम लक्ष्मीपुर महतावन निवासी लवजीत का शव संदिग्ध अवस्था में रामनगर रोड स्थित बगीचे में पड़ा मिला, सिर में से खून निकलने के चलते मृतक के पिता भाग सिंह ने उसकी हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। भाग सिंह ने बताया कि
उसका पुत्र लवजीत सिहं प्रतापपुर में अपने मोसा के घर रह रहा था। दिनांक 05/0712024 को लवजीत सिंह को फोन करके अजय नि०- ढकिया नं ने अपने घर बुलाया था। करीब 3 बजे लवजीत सिहं व अजय अपनी 2 गोटर साइकिल से कहीं चले गये तो अजय तो अपने घर आ गया परन्तु लवजीत सिह रात तक अपने घर नहीं पहुंचा है की अजय के घर अपने पुत्र के बारे में पता करने गया तो अजय के परिवार वालो ने प्रार्थी को घर के भगा दिया । दिनांक 05/07/2024 की खोजब्तीन की परन्तु लवजीत का कहीं पता नहीं चल सका है, इसके बाद लवजीत के पिता ने कल कोतवाली काशीपुर जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। आज उसका शव रामनगर रोड पर टेंड्स के सामने बगीचे में रोड किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।