Monday, December 23, 2024

काशीपुर मंडी समिति में पल्लेदारों पर गोली चलाने के मामले के आरोपी आढ़ती बिरेन्द्र सिंह व उसका पुत्र मोहित सिंह गिरफ्तार – घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल,फायर किये गये दो खोखा कारतूस व दो बुलेट बरामद

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने काशीपुर मंडी समिति में किसी बात को लेकर हुए विवाद में अवैध पिस्टल से पल्लेदारों पर गोली चलाने के मामले के आरोपी सुभाष नगर काशीपुर निवासी आढ़ती बिरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह व उसके पुत्र मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कुंडा प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल,फायर किये गये दो खोखा कारतूस तथा दो फायर किये गये बुलेट बरामद किये हैं। बता दें कि कल शुक्रवार की दोपहर करीब 02.30 बजे थाना कुण्डा को सूचना मिली कि अनाज मण्डी काशीपुर (थानाक्षेत्र कुण्डा) में फायरिंग की घटना हुई है ,फायरिंग की घटना से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं तथा फायरिंग करने वालो के विरुद्ध  जनता के  व्यक्तियों के बीच काफी आक्रोश है ,कोई अप्रिय घटना हो सकती है सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा ,मय पुलिस बल के साथ तत्काल अनाज मण्डी के अन्दर स्थित घटनास्थल (बिरेन्द्र सिंह कमीशन एजेन्ट) पर पहुँचे, मौके पर जाकर देखा कि बिरेन्द्र सिंह कमीशन एजेन्ट नाम की आढत के स्वामी बिरेन्द्र सिंह तथा उक्त के पुत्र मोहित सिंह का उनके फर्म में काम कर रहे मजदूर के साथ काम को जल्दी करने को लेकर कहासुनी हो गयी,दोनो पक्षो से कहासुनी बढने पर आढती बिरेन्द्र सिंह के पुत्र मोहित सिंह ने अपने अवैध पिस्टल 32 बोर से फायरिंग कर दी, जिससे मजदूरी कर रहे नजाकत पुत्र रियासत निवासी सरवरखेड़ा के पैर में फायर लग गया, तथा फायरिंग की घटना को होते देख बीच बचाव हेतु गांव सरवपखेड़ा निवासी नसीम पुत्र अब्दुल लतीफ मौके पर गया तो उक्त मोहित सिंह ने जान से मारने की नियत से उसके  उपर भी फायर कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया,  अनाज मण्डी में फायरिंग की घटना होने  व दो मजदूरो के घायल होने की सूचना पर अनाज मण्डी में काम कर रहे सैकड़ो मजदूर मौके पर इकट्टा हो गये तथा काफी आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे, फायरिंग की घटना के आरोपी बिरेन्द्र सिंह व उक्त के पुत्र मोहित सिंह को पुलिस टीम द्वारा  घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थान में ले जाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े