काशीपुर। आखिरकार काशीपुर व जसपुर पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में 10 दिन पूर्व जसपुर में महिला के गले से सोने की चैन झपटकर भागे बाइक सवार दो शातिर चैन स्नैचर जा फंसे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से झपटी गई चैन, नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली काशीपुर में प्रेस वार्ता कर एसपी अभय सिंह ने बताया कि दो बाइक सवार युवकों ने 14 जुलाई को स्कूटी से विद्यालय जा रही श्रीमती मीनाक्षी पाडे पत्नी मनोज कुमार मिश्रा निवासी चमनबाग जसपुर के गले से सोने की चैन व काशीपुर में मानपुर रोड पर पोलिटेक्निक कॉलेज के सामने से एक वृद्ध महिला के गले से सोनै की चैन छीन ली थी। पुलिस ने काशीपुर-हरिद्वार हाइवे पर मुकुल पुत्र रूपचंद्र निवासी ग्राम भागीजोत थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर एवं मनोज कुमार पुत्र राकेश कुमार थाना रेहड़ जिला बिजनौर को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन , एक अदद आधी पीली धातु की चैन व आधी चैन को बेचकर मिले कुल 40,500 रुपये बरामद किए । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बेरोजगार हैं और पढ़े-लिखे नहीं हैं। शराब पीने के आदी हैं। शराब पीने के लिये चोरी व झपट्टामारी करते हैं।