सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के नर्सिंग के स्टूडेंटस के लिए वितीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवम विनिमय बोर्ड इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर के प्रशिक्षक डॉ. निपेंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों को कार्यकारी अधिकारी के लिए निवेश योजना, गृह निर्यताओ के लिए निवेश योजना, युवा निवेशकों के लिए वित्तीय योजना, मध्यम आय वर्ग के लिए वित्तीय शिक्षा की जानकारी दी। संस्थान के सीएमडी महेश सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं भविष्य में पूंजी निवेश एवम जमा करने में सामंजस्य बना सकते हैं। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बचत और निवेश के परिचय से छात्रों को बजट की मूल बाते पता चलती हैं। जिससे वे भविष्य में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं प्राचार्य डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि यह छात्रों एवम अध्यापकों को भविष्य में बड़े पैमाने पर वित्तीय शिक्षा एवम धन का अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने में सहायता करेगा।