काशीपुर।सांध्य दैनिक मंगलभूमि टाइम्स के प्रधान संपादक जसपाल सिंह चड्डा के बड़े पुत्र गुरप्रीत सिंह चड्डा का आकस्मिक निधन हो गया। वे 42 साल के थे। जानकारी के अनुसार गुरप्रीत चड्डा को आज तड़के करीब 3 बजे अचानक हार्ट अटैक पड़ा। हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल गुरप्रीत को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही नगर में शोक का वातावरण उत्पन्न हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे प्रिया माल के सामने उनके आवास से शमशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी। बता दें कि गुरप्रीत चड्डा बेहद ही मिलनसार, मृदुभाषी और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। शहरवासी उन्हें प्यार से सोनू भाई कहकर बुलाते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। न्यूज़ टुडे उत्तराखंड परिवार उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।