[video width=”1232″ height=”720″ mp4=”https://newstodayuttarakhand.com/वो
रुद्रपुर।30 जुलाई से लापता रुद्रपुर के फूटेला हॉस्पिटल में कार्यरत महिला स्टॉफ का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हॉस्पिटल जाकर उनकी बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर फूटेला हॉस्पिटल के बाहर हंगामा काटा। कुछ देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, परिजन इस मामले में हत्यारोपी को सामने लाकर उसे सजा दिलवाने की मांग करते रहे।