Sunday, December 22, 2024

रुद्रपुर की मेट्रो पॉलिस कॉलोनी में घुसे नकाबपोश बदमाशो ने भाजपा नेता के बेटे पर किया जानलेवा हमला

रुद्रपुर। रुद्रपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं, आए दिन आपराधिक वारदाते सामने आ रही हैं। हैरानी की बात ये कि अपराधियों में पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहा। यहां मेट्रो पोलिस कॉलोनी में घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने महिला भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें 5 नकाबपोश बदमाश लोहे की रॉड से युवक पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के मुताबिक रविवार देर रात रुद्रपुर में पंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो पोलिस कॉलोनी में कुछ अज्ञात बदमाशों ने महिला भाजपा नेता मधुराय भाटिया के बेटे पीयूष राय भाटिया पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमला उस समय हुआ जब पीयूष नैनीताल से घर लौटा और अपनी गाड़ी से सामान निकाल रहा था। हमले की घटना सीसीवीटी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा सकता है कि पांचों हमलावर कार से आए। सभी ने मुंह पर कपड़ा, हाथों में रॉड और धारदार हथियार ले रखा था। आसपास और घर में मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया तो हमलावर मौके से भाग गए। जिसके बाद परिजनों खून से लथपथ पीयूष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों ने हमले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दबिश देनी शुरू कर दी है। पीयूष प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। कॉलोनी में ही उसका साई प्रॉपर्टी डीलर के नाम से ऑफिस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े