नई दिल्ली। उत्तर भारत में कोहरे का सितम जारी है।गुरुवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे की चादर छाई रही। घने कोहरे से जहाँ कई ट्रेनें लेट चल रही है वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 134 फ्लाइट भी समय पर नहीं उड़ सकी। दृश्यता लगभग शून्य हो गईीएएनआई ने दिल्ली एयरपोर्ट एफआईडीएस डेटा के हवाले से ज्ञात हुआ कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों को उड़ान भरने में देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे 130 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चलीं।
कोहरे का असर उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ से लेकर दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्यप्रदेश में देखने को मिला। कोहरे की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक के साथ ही रेल और हवाई सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में विजिबिलिटी 0 से 25 मीटर तक रह गई है।