इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रेन के ट्रायल के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पटरी पार कर रही दो बच्चियां ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक युवती 10वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। यह पूरा मामला सेटेलाइट जंक्शन कॉलोनी का है।
जानकारी के मुताबिक, सेटेलाइट जंक्शन के पास जिस ट्रेक पर यह घटना हुई, वहां पहली बार ट्रेन ट्रेक का ट्रायल लेने निकली थी। इस दौरान राधिका और साधना कोचिंग क्लासेस से अपने घर लौट रही थी। दोनों ट्रेक पर चल रही थी। इसी दौरान ट्रायल ट्रेन ट्रेक पर दौड़ पड़ी। इंजन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई