Monday, December 23, 2024

बाजपुर में हिट एंड रन कानून का जोरदार विरोध – ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


बाजपुर। हिट एंड रन कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान किए जाने से बाजपुर में ड्राइवरों में खासा आक्रोश देखने को मिला। जहां भारी संख्या में बस व ट्रक ड्राइवरों ने नए कानून के विरोध में नगर में जुलूस निकाला और कानून को वापस लिए जाने की मांग की। वही ड्राइवरों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। आपको बता दें कि बीते दिनों लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हिट एंड रन कानून को पास करवाया गया। जिसमे वाहन चालक को 10 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है। लोकसभा में बने नए कानून से वाहन स्वामियों और चालकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी के चलते भरी संख्या में वाहन चालक बाजपुर के अनाज मंडी में एकत्र हुए। जहां से आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए नगर में जुलूस निकाला और एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव धर्मपाल बंसल ने कहा कि यह कानून वाहन चालकों के लिए मौत का कानून है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से कानून में संशोधन करवाए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े