Monday, December 23, 2024

पैनिक बटन दबाते ही मदद के लिए पहुंचेंगे होमगार्ड – सम्राट पृथ्वीराज कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दी ‘द्रुत’ एप की जानकारी


काशीपुर। द्रुत एप के माध्यम से होमगार्ड के जवान
अब अपनी सेवाओं को और अधिक बेहतर करने में जुटे हैं। आम जनमानस व खासतौर पर महिलाओं व बालिकाओं को द्रुत एप के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्‌यूशन में DRUT APP के बारे में छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ को जागरूक किया गया । इस एप द्वारा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में Accidental / Emergency एवं महिला सुरक्षा के लिये उपयोग किया जायेगा। होमगार्ड के बीओ कवि ने बताया कि लोगों की मदद के लिए द्रुत एप लांच किया गया है। इसकी मदद से अब लोगों को सहायता के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस ऐप के जरिए आसपास घटने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओं, आपदा समेत अपराधों को रोकने में मदद मिल सकेगी। साथ ही क्राइम स्पॉट पर पहुंचना आसान हो जाएगा। एप को जानने के उपरांत सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्‌यूशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि द्रुत एप में कई ऐसे फीचर मौजूद हैं, जिससे व्यक्ति पैनिक बटन दबाकर अपनी लोकेशन होमगार्डस को भेज सकता है। जिसकी मदद से उस दायरे में मौजूद होमगार्ड तुरंत अपनी मदद पीड़ित तक पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज कॉलेज आफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार यादव, वाइस प्रिंसिपल श्रुति करार, प्रो. नरेश चंद, हिमांशु लोहनी, दीप्ति जोशी, सोनिया, जीत सिंह बिष्ट, सचिन शर्मा, अंजली शर्मा के अलावा होमगार्ड के राजेंद्र सिंह, मो यूनुस आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े