काशीपुर। काशीपुर शहर में सिख समाज द्वारा शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन व शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ननकाना साहिब गुरुद्वारे से शुरू होकर किला मोहल्ला, मुख्य बाजार, नगर पालिका मार्केट, महाराणा प्रताप चौक चीमा चौराहा, स्टेडियम तिराहा,मानपुर रोड होते हुए पुनः बड़े गुरूद्वारे पर जाकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा की अगुवाई पंच प्यारे कर रहे थे। इसके अलावा शोभायात्रा में गतका पार्टी के दिखाए गए करतब लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा में सिख समाज की महिलाएं व पुरुष शब्द कीर्तन करते हुए चल रहे थे। वहीं पंज प्यारों के आगे-आगे सिख समाज की महिलाएं सफाई करते चल रही थी। शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर तथा प्रसाद वितरण करके स्वागत किया गया। इस मौके पर बंगला साहिब गुरूद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर वीरवार को नगर कीर्तन व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सिख धर्म में गुरु गोविंद सिंह जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज के नगर कीर्तन में श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना के निर्देशन में श्री गुरुनानक कॉलेज के तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमा के छात्र/छात्राओं ने भी विभिन्न प्रकार की झांकियों की प्रस्तुति दी। वहीं काशीपुर के मुख्य चौराहे एमपी चौक पर बाबा सुरेंद्र सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली, एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ काशीपुर वंदना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतुड़ी, सुरागीलाल न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर दिलप्रीत सेठी, पार्षद गुरविंदर चंडोक, सुरुचि सक्सेना आदि को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।