Monday, December 23, 2024

डोईवाला में पड़ी डकैती का फरार दो लाख का ईनामी बदमाश परवेज उर्फ बाबा  गिरफ्तार – परवेज के खिलाफ यूपी , उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के विभिन्न थानों में डकैती, लुट चोरी व हत्या के प्रयास के करीब 02 दर्जन मामले दर्ज है – एसटीएफ उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड ने जनपद देहरादून के थाना डोईवाला में वर्ष 2022 में पड़ी डकैती के फरार चल रहे दो लाख के ईनामी अभियुक्ता परवेज उर्फ बाबा को शनिवार को  मेरठ उ0प्र0 से गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल ने बताया कि  इसके विरूद्ध उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के विभिन्न थानों में  अब तक डकैती, लुट चोरी व हत्या के प्रयास के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। *थाना डोईवाला में घटित डकैती की घटना में शामिल यह अपराधी मुख्य भूमिका में था।* इसकी गिरफ्तारी हेतु घटना के उपरान्त काफी प्रयास किये गये ये परन्तु कामयाबी हासिल नहीं हो पायी थी, जिस कारण से इस अपराधी की *गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा 02 लाख रूपये ईनाम की घोषणा* की गयी थी। उपरोक्त डकैती में शामिल बदमाशों में से 08 अभियुक्तगणों 1. महबूब पुत्र इमरान, 2. मुनव्वर पुत्र नूर अली, 3. शमीम पुत्र इदरीश 4 तहसीम क्रैशी पुत्र वाहिद कुरेशी, 5. मी० रियाज पुत्र आमिर अहमद, 6. नावेद पुत्र इकबाल, 7. मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज, 8. वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत, को पूर्व में पुलिस द्वारा मय माल (नगदी जेवरात) के गिरफ्तार किया जा चुका था। *डकैती में शामिल 9वां कुख्यात अभियुक्त नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज द्वारा गिरफ्तारी के डर से माननीय न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया गया था*, नफीस उर्फ सपाटा पुराना कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध भी दिल्ली, उ०प्र० व हरियाणा राज्य में लूट, डकैती, चौरी के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है। *इस घटना का मुख्य आरोपी परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था और वह लगातार फरार चल रहा था, जो कि एक शातिर किस्म का बदमाश है, इसको गिरफ्तार करना उत्तराखण्ड पुलिस के अलावा अन्य कई राज्यों की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भरा काम था।*  परवेज उर्फ बाबा हमेशा डकैती आदि करने के बाद घटना वाले स्थान से अलग अन्य किसी राज्य में अपने पुराने अभियोग में जमानत तुड़वाकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर देता था, जिस कारण उससे अभियोग की माल बरामदगी भी नहीं हो पाती थी और वह मोबाईल फोन भी इस्तेमाल नहीं करता था। जिस कारण इसको गिरफ्तार करना आसान नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े