Monday, December 23, 2024

लक्खा की भजन संध्या हनुमान धाम में 21 को – भव्य गंगा आरती 22 को, 25 हजार दीप प्रज्ज्वलित होंगे – श्री हनुमान धाम में  तीन दिवसीय भव्य महोत्सव कल से शुरु

रामनगर। श्री अयोध्या धाम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई, रामनगर में तीन दिवसीय महोत्सव होने जा रहा है। कार्यक्रम में सम्पूर्ण पूजन-हवन का कार्यक्रम आचार्य बालकृष्ण पांथरी जी के साथ अयोध्या/वृन्दावन के वैष्णव संत एवं काशी के वैदिक आचार्यों द्वारा सम्पंन किया जायेगा। कार्यक्रम में तीनों दिन अखण्ड सीता-राम धुन संकीर्तन एवं अखण्ड श्री राम चरित मानस पारायण, चलता रहेगा।
इस बारे में श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया कि  20 जनवरी 2024 (शनिवार) : तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातः 08:00 बजे से हवन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम दिन में 11:00 बजे तक चलता रहेगा, 11:00 बजे से 12:30 बजे तक कथावाचक पूज्य शशांक भारद्वाज जी द्वारा प्रवचन किया जायेगा। दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभु श्रीराम जी व हनुमान जी के चरित्र सुन्दर चित्रण किया जायेगा। सायं 4:00 बजे से 8:00 बजे तक स्वर साधना सांस्कृतिक कला मंच दिल्ली के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम सम्पंन होगा। 21 जनवरी 2024 (रविवार) :- कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक हवन पूजन का कार्यक्रम होगा। दिन में 11:00 बजे से 12:30 बजे तक कथावाचक पूज्य शशांक भारद्वाज जी द्वारा प्रवचन किया जायेगा। सांय 4 बजे से रात्री 8 बजे तक भजन सम्राट श्री लखवीर सिंह लक्खा जी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया जायेगा।
22 जनवरी (सोमवार) को प्रातः 08:00 बजे से हवन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम दिन में 11:00 बजे तक चलता रहेगा, 11:00 बजे से 12:30 बजे तक कथावाचक पूज्य शशांक भारद्वाज जी द्वारा प्रवचन किया जायेगा। सांय 4 बजे से 7 बजे तक सुन्दर काण्ड पाठ के विशेषज्ञ श्री अजय याग्निक जी द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ किया जायेगा। सांय 7:00 बजे से भव्य गंगा आरती का कार्यक्रम सम्पंन होगा जिसमें 25 हजारा दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। तीनों दिन सभी भक्तों के लिये भण्डारें प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े