काशीपुर। डी.जी.पी.उत्तराखंड अभिनव कुमार के निर्देश पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पूरे राज्य में 34 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस काशीपुर के टी.एस.आईं. यशवंत पाल, सीपीयू इंचार्ज जसवंत सिंह ने सम्राट पृथ्वीराज कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में नर्सिंग के छात्र -छात्राओं को यातायात के नियमों,उत्तराखण्ड पुलिस व गौरा शक्ति ऐप के बारे में विस्तार से बताते हुए ट्रैफिक के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने का आह्वान किया।
15 जनवरी से शुरु हुआ 34 वां सड़क सुरक्षा माह 14 फरवरी तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम को टी.एस.आईं. यशवंत पाल, सीपीयू इंचार्ज जसवंत सिंह के अलावा सम्राट पृथ्वीराज कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के सीएमडी महेश सिंह चौहान, प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार चौधरी, वाइस प्रिंसिपल श्रुति करार व प्रोफेसर नरेश चंद ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर शिक्षक जीत सिंह बिष्ट, शिक्षिका दीप्ति जोशी, दीपिका श्रीवास्तव, सोनिया, अश्मिता, चंचल, रितु,दिव्या समेत नर्सिंग के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।